दरभंगा: कर्पूरी चौक पर प्रशासन द्वारा हटाया गया अतिक्रमण, ठेला लगाकर युवा करते थे रोजगार
दरभंगा शहर के कर्पूरी चौक पर अतिक्रमण हटाया गया नगर निगम और बेंता थाना के सहयोग से यहां पर कई लोग जिसमें अधिकतर युवा थे। जो अपना रोजगार करके जीवन यापन कर रहे थे । आज बेरोजगार हो गए हैं। क्योंकि जो ठेला पर चार्ट पापड़ी, पानी पुरी, चाय इत्यादि बेचा करते थे। उसे नगर निगम और बेंता थाना के सहयोग से हटा दिया गया है। आज सड़क पर वह युवक और व्यक्ति आ गया है।