गोटेगांव: पूर्व समिति प्रबंधक ने किसान के साथ की धोखाधड़ी, शेड मगरधा के पीड़ित किसान ने कलेक्टर को दिया आवेदन
गोटेगांव विधानसभा के शेड मगरधा निवासी किसान नेतराम पटेल ने कलेक्ट्रेट पहुंचाकर कलेक्टर को आवेदन देते हुए बताया कि बेलखेड़ी शेड के रहने वाला पूर्व समिति प्रबंधक घनश्याम लोधी ने उसके साथ में धोखाधड़ी की उसने लगभग एक लाख रुपए KCC का जमा किया और समिति में पूर्व प्रबंधक ने 31हजार की राशि जमा की और बाकी राशि का गमन कर दिया जब उसने सारे दस्तावेज निकलवाए तो उसमें अपन