तिरोड़ी: 23 नवंबर से हरदोली में ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता, विधायक और जनपद अध्यक्ष करेंगे शुभारंभ
खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए तिरोड़ी तहसील के हरदोली में आगामी 23 नवंबर से ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। क्षेत्रीय विधायक गौरव सिंह पारधी, जनपद पंचायत अध्यक्ष कविता अरविंद देशमुख के मुख्य आतिथ्य में प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। प्रतियोगिता में कटंगी, तिरोड़ी, वारासिवनी, बालाघाट और पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र की टीमों ने अपना पंजीयन करवाया है।