धौरहरा: ईसा नगर गांव का एक युवक दंडवत प्रणाम करते हुए बाबा बागेश्वर धाम पहुंचा, वापस आने पर हुआ भव्य स्वागत
ईसानगर गांव के लिए यह क्षण गर्व और श्रद्धा से भरा रहा। ग्राम ईसानगर निवासी लवकुश वर्मा द्वारा बाबा बागेश्वर धाम तक की दंडवत प्रणाम यात्रा क्षेत्र में आस्था और संकल्प का प्रतीक बन गई। उन्होंने यह कठिन और भक्ति भाव से पर पूर्ण यात्रा 22 में को प्रारंभ की थी जिसे सफलतापूर्वक 14 दिसंबर को अपने गांव लौटे,जहां गांव में लवकुश शर्मा का हुआ भव्य स्वागत।