खानपुर कस्बे में स्थित कृषि उपज मंडी में आज मंगलवार को शाम 5:00 बजे तक 1145 किवंटल सरसो की आवक हुई वही सरसो का भाव 7000 रु प्रति किवंटल रहा। स्थानीय मंडी में सोयाबीन 250, गेहूं 175 ,चना 85, मक्का 15 किवंटल व धनिया 2 बोरी की आवक हुई । जिनमें से सोयाबीन का भाव 4500-5451,गेंहू 2450-2590, चना 5150-5306, मक्का 1625, एवम धनिया 8800-9100 रुपये प्रति किवंटल तक बिका।