आज शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे जोया ब्लॉक के गांव भीकनपुर मुढ़ा के ग्रामीणों ने जल निकासी की समस्या को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के किनारे नाले का निर्माण न होने से वर्षा के दौरान पानी भर जाता है, जिससे कई बार हादसे भी हो चुके हैं।