जहांगीराबाद की कृषि उत्पादक मंडी समिति में दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया बोली के माध्यम से पूरी की गई इस दौरान कुल 06 दुकानों का आवंटन हुआ जिससे मंडी समिति को 96.42 हजार का राजस्व प्राप्त होगा। गुरुवार को मंडी समिति कार्यालय में मंडी सचिव अनिल कुमार ने सब्जी मंडी की 6 और अनाज मंडी के 07 दुकानों के लिए आवंटन प्रक्रिया आयोजित की।