नीमडीह: होदागोड़ा में तीन जंगली हाथियों का उत्पात, पके धान की फसल बर्बाद
नीमडीह थाना क्षेत्र के होदागोड़ा गांव में बीते रात को तीन जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने उत्पात मचाते किसानों के खेत में लगे पके हुए धान के फसल को अपना निवाला बनाते हुए रौंद कर बर्बाद कर दिया. शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे जब किसान खेत गया तो देखा कि हाथियों ने धान के फसल को खाते हुए रौंद डाला है. हाथियों ने होदागोड़ा गांव निवासी भीम चंद्र महतो