वहीं बैठक की अध्यक्षता यज्ञ समिति के अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह और संचालन दिनेश कुमार ने किया । वहीं बैठक के दौरान निर्णय लियाग्या की चुकी 2फरवरी को कलश यात्रा और उक्त महायज्ञ का शुभारंभ है । इसलिए 3जनवरी से विभिन्न गांवों से चंदा इकट्ठा करने को लेकर ग्रामीणों का सिद्युल बनाया गया।