तरबगंज: उमरी बेगमगंज के बंगरहवा में लापता ढाई वर्षीय बच्ची का शव गढ्ढे में मिला, डूबने से हुई मौत
उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र के बंगरहवा मंगुरा बाज़ार में बुधवार शाम को लापता हुई ढाई वर्षीय बच्ची का शव घर के पास बने गढ्ढे में मिलने से परिवार में कोहराम मच गया।पिता अर्जुन वर्मा ने बताया कि उनकी ढाई वर्षीय बेटी अंजली वर्मा बुधवार शाम को खेलते हुए अचानक लापता हो गई। सुबह उसका शव घर का पानी जाने के लिए बने गढ्ढे में मिलने से घर में कोहराम मच गया।