मझौलिया प्रखंड क्षेत्र परसा में आज 11जनवरी रविवार करीब 11बजे राष्ट्रीय जलवायु अनुकूल कृषि परियोजना (निकरा) के तहत कृषि विज्ञान केंद्र, माधोपुर द्वारा चयनित ग्राम परसा में प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन के अंतर्गत गेहूं एवं सरसों की खेती को लेकर प्रक्षेत्र भ्रमण किया गया। इस अवसर पर किसानों को शून्य जुताई (जीरो टिलेज) तकनीक से गेहूं की उन्नत किस्म डीबीडब्ल्यू-187