बैहर: रनवाही गांव में बाघ ने वृद्ध को बनाया शिकार, जंगल में मिला क्षत-विक्षत शव
गढ़ी थाना के सूपखार परिक्षेत्र स्थित रनवाही गांव के जंगल में गत दिवस एक वृद्ध व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिला, जिसे बाघ द्वारा शिकार किया गया बताया गया है। मृतक की पहचान गुणिराम यादव निवासी सिंघनपुरी के रूप में हुई। गुणिराम गत दिवस अपने गुम हुए मवेशियों की तलाश में जंगल गए थे और वापस नहीं लौटे। परिजन और वनकर्मियों की तलाश के दौरान जंगल में उनके खून से सने कपड