अमावस्या पर हज़ारों श्रद्धालुओं ने ब्रजघाट और तिगरी गंगा धाम में आस्था की डुबकी लगाई, हर-हर गंगे के जयकारों से घाट गूंज उठे; भक्तों ने गंगा स्नान कर सुख-शांति और समृद्धि की कामना की, धार्मिक अनुष्ठान किए और ज़रूरतमंदों को दान-पुण्य किया, जिसमें आसपास के कई जिलों से श्रद्धालु शामिल हुए। स्थान: ब्रजघाट (हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर) और तिगरी गंगा धाम।