मूंडवा: मूंडवा के कुचेरा में वायरल की चपेट में हजारों लोग हो रहे हैं बीमार
Mundwa, Nagaur | Nov 12, 2025 मूंडवा के कुचेरा में इन दोनों एक ऐसा वायरल फैला हुआ है जिससे लोग यहां हजारों की संख्या में बीमार हो रहे हैं इसी को देखते हुए चिकित्सा विभाग ने कुचेरा नगर में मशीन के जरिए केमिकल का एक दुआ स्प्रे किया है जिससे लोगों को राहत मिलने की संभावनाएं जताई जा रही है वहीं प्रतिदिन कुचेरा राजकीय चिकित्सालय में 400 से अधिक लोग अपना उपचार करवाने के लिए पहुंच रहे हैं