केरसई के करंगागुड़ी मंदिर प्रबंधककारिणी समिति की आवश्यक बैठक मंगलवार को 12:00 बजे मंदिर परिसर में हुई ।जहां पर आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुआ, इसके अलावा पथ संचलन सभी मंदिरों में हनुमान चालीसा पाठ गांव में सत्संग तथा सभी चीजों को लेकर चिंतन किया गया ,तथा इसको लेकर कार्यों का जिम्मेदारी दी गई ताकि समाज में धर्मांतरण को रोका जा सके।