नीमडीह थाना अंतर्गत चातरमा गांव जंगल किनारे एक दल दल खेत में गिरे झुंड से बिछड़ा घायल बीमार दो दंतेल बाला जंगली हाथी की मौत हो गई. शुक्रवार की रात को ही घायल बीमार हाथी चातरमा गांव के दल दल नुमा खेत बैठ गया था. फिर हाथी की ज्यादा तबियत खराब होने पर खेत में पूरा शरीर को गिरा दिया. शनिवार को वन विभाग की टीम पशु चिकित्सकों को विशेष टीम के द्वारा इलाज कराया गया.