आरा: ब्लॉक रोड की जर्जर हालत में बह रहे पानी से लोगों को आने-जाने में हो रही परेशानी
Arrah, Bhojpur | Jan 11, 2026 आरा नगर निगम शहर को साफ और सुंदर होने का लगातार दावा कर रही है आरा शहर के ब्लॉक रोड जर्जर और नाले के पानी सड़क पर बहने से सड़क बना तालाब लोग पानी में आने जाने पर मजबूर है तस्वीरों के माध्यम से साफ तौर पर देख सकते हैं कि सड़क की क्या है हालात।