बड़वाह: बड़वाह: नर्मदा रोड पर नहर में डूब रही युवती को 2 युवकों ने बचाया, युवती खतरे से बाहर
मध्यप्रदेश के बड़वाह नर्मदा रोड स्थित पंचवटी के समीप बुधवार सुबह करीब ग्यारह बजे के आस पास ओंकारेश्वर परियोजना की मुख्य नहर में शहर की एक अज्ञात कारणों से डूब रही युवती को पिकअप वाहन से पानी सप्लाई करने वाले दो युवक दीपेश ओर सुजल ने तुरंत अपना वाहन रोककर स्वेटर व जैकेट को बांधकर उसकी रस्सी बनाकर नहर मे उतर कर युवती को बहार निकाला।