पताही थाना क्षेत्र में शनिवार की दोपहर तीन बजे एक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। थाना क्षेत्र के मिर्जापुर पेट्रोल पंप से महज 100 मीटर की दूरी पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पैदल जा रहे 55 वर्षीय वृद्ध को जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि वृद्ध ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सड़क पर ही खून का फैला दृश्य देख लोगों में हड़कंप मच गया।