पताही प्रखंड के जरदाहा से कल्याणपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर हरवईया पोखर के पास पुल नहीं बनने से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि पुल ध्वस्त होने के बाद पानी की निकासी पूरी तरह ठप हो गई है, जिसका सीधा असर हजारों एकड़ में लगी धान की फसल पर पड़ा है। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण श्री भगवान सिंह, राम आधार सहनी आदि थे।