मेघनगर: मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र में केमिकल कारखाने खुले में छोड़ रहे प्रदूषित पानी, जल स्त्रोत प्रदूषित, आमजन परेशान
झाबुआ जिले के एकमात्र औद्योगिक क्षेत्र मेघनगर में केमिकल औद्योगिक इकाइयों के चलते प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। औद्योगिक इंकायों द्वारा अपने कारखाने से निकलने वाले प्रदूषित पानी को खुली नालियों में छोड़कर बहाया जा रहा है,जिससे न सिर्फ पर्यावरण प्रदूषण हो रहा है बल्कि लोग भी इस प्रदूषण से परेशान हो रहे है।।