बंडा: ग्राम सगारी में खेत में डोरी डालने को लेकर दो लोगों ने एक व्यक्ति से की मारपीट
Banda, Sagar | Nov 20, 2025 ग्राम सगारी में बीच खेत से डोरी डालने को लेकर दो लोगों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर दी। पूरन यादव ने बहरोल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बुधवार को परिवार के जय हिंद उसके बीच खेत से डोरी डाल रहे थे बड़े भाई ने मना किया तो इसी बात पर से कहा सुनी हो गई। गुरुवार सुबह करीब 8 बजे पूरन खेत पर जा रहा था तभी रास्ते में जय हिंद और उसके चाचा का लड़का अरविंद मिला डोरी