तालझारी: गोपालपुर घीसू टोला में गंगा कटाव रोकने के लिए प्रयागराज से पहुंचे रामदास जी महाराज ने की पूजा
प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर घीसू टोला गदाई दियारा में हो रहे गंगा कटाव को रोकने को लेकर प्रयागराज से आए हुए रामदास जी महाराज के द्वारा सोमवार शाम 5 बजे गंगा नदी के किनारे भव्य पूजा अर्चना किया गया। जहां इस पूजा अर्चना में भारी संख्या में स्थानीय महिला व पुरुष जुटे हुए थे। उधर पूजा अर्चना को संपन्न कराने में बजरंगी चौधरी समेत अन्य लोगों का अहम सहयोग है।