राजापुर के पराकों मे चोरी की घटना करने वाले शेष वांछित अभियुक्त सुरेंद्र कुशवाहा पुत्र भानु प्रताप नि०सेमरिया जनपद रीवा म०प्र०को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर राजापुर के पराको मे 1जून 2025 को अजय पांडेय के घर में चोरी किया गया था।वहीं अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस ने आज गुरुवार की शाम 4 बजे प्रेस नोट जारी किया है।