लालगंज: दौना गांव निवासी युवक की प्रेम प्रसंग के मामले में पीट-पीटकर हत्या, शव पोखरे से बरामद, पुलिस जांच में जुटी
आजमगढ़ जनपद के देवगांव कोतवाली क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के मामले में युवक की पीट पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है । पुलिस ने बुधवार को युवक का शव पोखरे से बरामद किया और जांच में जुट गई । बताया जा रहा है कि आरोपी परिजनों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए गांव के पूर्वी छोर पर स्थित कैथीशंकरपुर मगटा पातालपुरी शिव मंदिर के समीप एक पोखरी में फेंक दिया था ।