सुगौली: सुगौली पुलिस ने गश्ती के दौरान एक अपराधी को देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
अपराध करने की मंशा पर पानी फेरते हुए सुगौली पुलिस ने एक युवक को एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा है। थानाध्यक्ष ने गुरुवार को दो बजे इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गश्ती पुलिस ने उक्त युवक को संदिग्ध अवस्था में भटकते देखा। जो गश्ती पुलिस टीम को देख भागने लगा। पुलिस टीम ने खदेड़ कर उसे पकड़ा।