सवायजपुर: हसनापुर के व्यक्ति का सिम पोर्ट करने के बहाने युवक ने दूसरा सिम एक्टिवेट कर किया फ्रॉड, मुकदमा दर्ज
हसनापुर गांव निवासी एक व्यक्ति का सिम पोर्ट करने के बहाने युवक ने उसके नाम पर एक अन्य सिम एक्टिवेट कर लिया और उस नंबर से धोखाधड़ी कर दी, जानकारी होने पर पीड़ित ने एक नामजद सहित 4 के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।