शुक्रवार की सांय करीब 5:30 बजे नहटौर पैजानिया मार्ग पर गांव जमालपुर के पास दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। मोहल्ला होलियान निवासी पप्पू पुत्र बुन्दू 50 वर्ष व मोहल्ला हाथीवाला मंदिर निवासी खुर्शीद पुत्र हमीद 60 वर्ष व दूसरा बाईक सवार नगीना क्षेत्र के गांव तिगरी निवासी रविन्द्र पुत्र ऊदल सिंह 25 वर्ष घायल हो गए। घायलों को सीएचसी नहटौर में भर्ती कराया गया है।