महुआडांड प्रखंड सह वन क्षेत्र में हो रहा है अवैध बंगला ईट भट्ठा का संचालन। मामले पर प्रखंड सा आंचल प्राधिकारी संतोष कुमार बैठने रविवार की शाम 4:00 बजे बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वही वन पाल कुमार गंझू रविवार की शाम 4: 30 बजे बताया कि किसी भी कीमत पर अवैध बंगला ईट भट्ठा का संचालन नहीं करने दिया जाएगा।