कुछ शरारती तत्वों के द्वारा आस्था के केंद्रों को निशाना बना रहे है।जिस वजह से सामाजिक सौहाद्र बिगड़ रहा है।विवाद जैसी स्थितियां निर्मित हो रही है।जब कोई भी धर्म किसी की आस्था में अटैक करने की अनुमति नही देता है।बाँधी मौहार गाव में अज्ञात शरारती तत्वों ने हनुमान जी की प्रतिमा खंडित की थी।जहा सुंदर कांड के पाठ के साथ विराजित हुई हनुमान जी की मूर्ति।