कटंगी: बोनकट्टा सड़क मार्ग पर हादसा, क्रैश बैरियर से टकराई बाइक, तीन लोग गंभीर रूप से घायल
कटंगी से बोनकट्टा मुख्य सड़क मार्ग पर हरदोली रोड़ के ठीक पास में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां पर तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे लगे क्रैश बैरियर से जाकर टकरा गई। जिससे बाइक में सवार तीन लोग घायल हुए है। जिसमें तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती करवाया गया है। हादसे में उमेश उइके, नितिन मसराम और घनश्याम घायल हुआ है।