*एसएसपी दून की सख्ती का असर शातिर नशा तस्कर आया दून पुलिस की गिरफ्त में*नशा तस्करों पर कसता दून पुलिस का शिकंजा।01 नशा तस्कर को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे।*अभियुक्त के कब्जे से लगभग साढे 06 लाख रू0 से अधिक मूल्य 21.93 ग्राम स्मैक बरामद।गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में 02 बार जा चुका है जेल।