इस्माइलपुर: इस्माइलपुर भिट्ठा में भटका 6 वर्षीय बालक, ग्रामीण ने सुबह परिजनों को सौंपा
इस्माइलपुर प्रखंड के सूदन टोला निवासी पिंटू यादव के छह वर्षीय पुत्र शुभम कुमार देर रात 11 बजे डीजे की आवाज में भटक जाने के कारण इस्माइलपुर भिट्ठा के मुस्लिम टोला पहुंच गया। जिसे रात भर ग्रामीण मो अमजद ने अपने पास रखा। साथ ही उसका फोटो और वीडियो गांव के ग्रुप में वायरल किया। जिससे मंगलवार की सुबह 7 बजे उसकी पहचान हो सकी। जिसका घर थाना के बगल में ही बताया गया।