विगत 18 दिनों से धनगवां बीट के जंगल में विचरण कर रहे तीन हाथियों का समूह गुरुवार–शुक्रवार की मध्यरात्रि जंगल से निकलकर कुसुमहाई–झंडीटोला क्षेत्र में एक किसान के खेत में लगी मटर की फसल को नुकसान पहुंचाकर सुबह होते ही पुनः जंगल लौट गया,बताया गया कि यह हाथियों का दल 23 दिसंबर को छत्तीसगढ़ सीमा पार कर अनूपपुर जिले में प्रवेश किया थ।