इटकी: इटकी के विंधानी ग्राम सभा ने 59 एकड़ जंगल बचाने हेतु बनाई 16-सूत्री नियमावली, सुरक्षा की शपथ ली
Itki, Ranchi | Nov 8, 2025 इटकी के विंधानी गांव आज चर्चा में 59 एकड़ जंगल को बचाने के लिए ग्रामसभा ने बनाई 16-सूत्री नियमावली! 'जंगल राजा' की हुई पूजा, ग्राम सभा ने ली सुरक्षा की शपथ। ग्राम सभा के अनुकरणीय पहल कर ऐतिहासिक कदम उठाया है। अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के अधीनस्थ कार्यरत आशा संस्था के द्वारा दी गयी तकनिकी सहायता।