द्वारका: सेक्टर 13 स्थित MRV स्कूल में नई हाई-टेक लैब लॉन्च, कोडिंग और ऑनलाइन परीक्षा शुरू!
द्वारका सेक्टर-13 के MRV पब्लिक स्कूल ने अपनी कंप्यूटर लैब का बहुत बड़ा अपग्रेड किया। नई लैब में हाई-स्पीड इंटरनेट, तगड़े कंप्यूटर, लेटेस्ट सॉफ्टवेयर, डिजिटल लर्निंग टूल्स और 100% सुरक्षित ऑनलाइन माहौल है। अब यहीं पर बच्चों की ऑनलाइन परीक्षाएँ भी होंगी, ताकि वे असली डिजिटल एग्जाम का अनुभव ले सकें।