सतना में आरएसएस प्रमुख ने कहा- सब सनातनी हैं, अंग्रेजों ने हमें तोड़ा
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत मध्यप्रदेश के सतना पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा सिंधी कैंप स्थित मेहर शाह दरबार के नए भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान संघ प्रमुख ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि हम सब एक हैं। सभी सनातनी और हिन्दू हैं। हमारे बीच एक अंग्रेज ने फूट डाली है।