सरस्वती विहार: पलक झपकते ही वारदातों को अंजाम देता था, 7 महिलाओं के गले से चेन खींच चुका था
बाहरी जिला के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। जो सिर्फ बाहरी दिल्ली इलाके में महिलाओं को टारगेट करके उनके गले से गोल्ड चेन खींचता था। पहले वह छह बार वारदात कर चुका था, उसके बाद 28 मई को फिर से एक और वारदात को अंजाम दिया। इसकी पहचान शंकर उर्फ रिंकू के रूप में हुई है। यह उत्तर प्रदेश के शामली का रहने वाला है।