पाटी: ग्राम सेमलेट में दादा गुरु का हुआ आगमन, भक्तों ने स्वागत कर लिया आशीर्वाद
Pati, Barwani | Nov 17, 2025 हजारों परिक्रमावासी के साथ नर्मदा की परिक्रमा कर रहे दादा गुरु का आगमन विकास खंड के ग्राम सेमलेट में हुआ है जो नर्मदा किनारे बसे गावो से होकर नर्मदा की परिक्रमा कर रहे हैं। सोमवार शाम 5 बजे दादा गुरु का आगमन विकास खंड पाटी के ग्राम सेमलेट में हुआ। उनके प्रवेश पर पूरा क्षेत्र 'नर्मदे हर' के जयकारों से गूंज उठा और नर्मदा मैया की भक्ति में लीन दिखा।