बदायूं: बदायूं के कछला हाल्ट और कछला ब्रिज के मध्य मिला अज्ञात युवक का शव, ट्रेन से गिरने की आशंका, पुलिस शिनाख्त में जुटी
Budaun, Budaun | Nov 20, 2025 बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के कछला हाल्ट और कछला ब्रिज के मध्य लगभग एक 40 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। पुलिस को आशंका है कि अज्ञात युवक की मौत ट्रेन से गिरने की वजह से हुई है। कछला हाल्ट के पास शव मिलने की सूचना मिलने पर कछला पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त कराने का भरसक प्रयास किया । लेकिन शिनाख्त नही हो सकी है ।