गुना नगर: जिले में 36 घंटे से लगातार बारिश, फतेहगढ़ कस्बे और आसपास के गांवों में भरा पानी, जनजीवन प्रभावित
गुना जिले में बीते 36 घंटे से लगातार बारिश का दौर जारी है। जिले के फतेहगढ़ कस्बे के बाजार और गलियों में पानी भरने से लोगों का काफी नुकसान है। बाजार तालाब नजर आ रहा है। वही आसपास के गांव कुडका, बंदा, कपासी में पानी भरने से लोगों का नुकसान हुआ है। बमोरी विधायक ऋषि अग्रवाल ने कहा, प्रभावितों को शिफ्ट किया है। राशन पानी की व्यवस्था की है प्रशासन अलर्ट पर है।