15 जनवरी को शिविल अस्पताल भेरूंदा में नसबंदी कराने आई ग्राम सिंहपुर की महिला का ऑपरेशन के बाद मौत होने के मामले में समाज के लोगों ने अस्पताल में जवादस्त हंगाम किया था और दोषी डाक्टर पर कार्यवाही की मांग की थी जिसको लेकर cmho ने महिला डाक्टर रूखमणी को हटा दिया है बता दे कि उक्त डाक्टर कई वर्षों से भेरूंदा अस्पताल में पदस्थ थी।