बिसौली: बगरैंन कस्बा में गौरीशंकर इंटर कॉलेज के पास तेल के टैंकर ने युवक को कुचला, युवक की हुई दर्दनाक मौत
Bisauli, Budaun | Nov 30, 2025 वजीरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा बगरैंन में गौरी शंकर इंटर कॉलेज के पास का है जहां एक युवक टैंकर में ही सवार होकर हाथ में तेल की कैन लेकर तेल लेने जा रहा था। तभी टैंकर से उतरते ही युवक को रविवार 11:00 बजे करीब टैंकर ने युवक को कुचल दिया। इसमें युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और युवक की पहचान करना मुश्किल हो रही है।