मुनस्यारी: तोमिक में ग्रामीणों ने विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
तोमिक में आज यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष विक्रम दानू की अध्यक्षता में समस्त ग्राम वासियों ने उत्तराखंड सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।ग्रामीणों ने 3 माह से बंद पत्थरकोट, तोमिक PMGSY मोटर मार्ग खोलने, 2 माह से बंद झापुली तोमिक PWD मोटर मार्ग खोलने की मांग के साथ अन्य समस्याओं के समाधान की मांगकी है। इस दौरान नारायण सिंह तोम्कयाल,त्रिलोक तोम्कयाल कुशल सिंह रहे।