आरोप है कि एक विशेष समुदाय द्वारा ओड़िसा के मलकानगिरी MV26 बंग समाज के पूरे गांव को निशाना बनाते हुए आगजनी और तोड़फोड़ की गई जिसपर कांकेर जिले के पखांजूर क्षेत्र में भी बंग समाज की बड़ी आबादी निवास करती है। वहां के समाजजनों ने इस अमानवीय घटना पर गहरा दुख जताते हुए सामूहिक रूप से आर्थिक और आवश्यक सामग्री का सहयोग मलकानगिरी भेजा है।