बिक्रमगंज: बिक्रमगंज–नटवार पथ पर तेज रफ्तार बाइक ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में मारी टक्कर, एक की हुई मौत, एक अन्य घायल
बिक्रमगंज-नटवार पथ पर शुक्रवार की मध्य रात में एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। यह हादसा धनगाई काली स्थान के समीप हुआ, जब एक तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक से टकरा गई। मृतक की पहचान नटवार थाना क्षेत्र के तेनुअज टोला निवासी 35 वर्षीय सुनील चौधरी पुत्र कपिल चौधरी के रूप में हुई है।