*ऊसराहार थाने में थाना समाधान दिवस में राजस्व विभाग नदारदः शिकायतें लेकर पहुंचे फरियादी निराश लौटे* आपको बताते चले आज दिन शनिवार दोपहर समय करीब 1बजे ऊसराहार थाना में आयोजित थाना समाधान दिवस में राजस्व विभाग के उपजिला अधिकारी और तहसीलदार अनुपस्थित रहे। इस कारण राजस्व संबंधी शिकायतें लेकर पहुंचे फरियादियों को निराशा हाथ लगी।