तहसील पैलानी और तिंदवारी कस्बे मे हनुमंत कथा के अक्षत वितरण मे लोगों का जन सैलाब उमड़ा है। वही बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रवीण सिंह एवं जयराम सिंह बछेउरा जैसे ही पहुंचे हैं। लोगों नें माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया है। और प्रवीण सिंह और जयराम सिंह ने 16 जनवरी से आयोजित होने वाली हनुमंत कथा पर पहुंचने की लोगों से अपील की है।