घोड़ाडोंगरी: सारनी पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को चंद्रपुर (महाराष्ट्र) से किया गिरफ्तार
सारनी पुलिस ने नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी को महाराष्ट्र के चंद्रपुर से गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन के निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी और एसडीओपी प्रियंका करचाम के मार्गदर्शन में की गई। आरोपी की गिरफ्तारी की गई है वहीं आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया।