बैतूल नगर: बैतूल: खाटू श्याम दर्शन से लौट रहे परिवार की कार साकादेही के पास पलटी, दो बच्चों समेत पांच घायल
बैतूल। खाटू श्याम के दर्शन कर महाराष्ट्र लौट रहे एक परिवार की स्वीप्ट कार बैतूल जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दो बच्चों सहित पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार बैतूल जिला चिकित्सालय में जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवार खाटू श्याम से दर्शन कर अपने गांव खापड़खेड़ा, नागपुर (महाराष्ट्र) लौट रहा था। कार में कुल पांच लोग सवार थे। य